Bokaro: झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक पूर्व की तरह हमलोगों का मानदेय व्यक्तिगत खाता में भेजने के लिए लिखित आदेश जारी नहीं किया जाता तबतक आंदोलन जारी रहेगा. नेताओ ने 22 अगस्त से अनिश्चिकालीन हडताल पर जाने की चेतावनी दी है. यूनियन नेताओं ने कहा सरकार की ओर से दिये गये सभी कार्य वे लोग करते आ रहे हैं लेकिन उनके हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें-
हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-karni-sena-team-reached-sirma-met-the-victims-family/">हजारीबाग:
करणी सेना की टीम पहुंची सिरमा, पीड़ित परिवार से की मुलाकात मानदेय व्यक्तिगत खाते में दें
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारा मानदेय व्यक्तिगत खाता मे आता था, जो अब नहीं आता है. सुरक्षा बीमा का लाभ नहीं मिलता है. जीवन बीमा का लाभ नहीं मिलता है. महंगाई भत्ता पिछले आठ वर्षों से नहीं मिली है. किसी भी प्रकार का छुट्टी नहीं मिलती. समय पर पेमेंट नहीं मिलता है. यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसके लिए झारखंड का ग्रामीण विकास विभाग दोषी होगा. इसे भी पढ़ें-
1.30">https://lagatar.in/absconding-coal-businessman-jaidev-chatterjee-arrested-in-1-crore-30-lakh-cheating-case/">1.30
करोड़ ठगी मामले में फरार कोयला कारोबारी जयदेव चटर्जी अरेस्ट ये रहे मौजूद
धरने में यशोदा देवी, संदीप कु. महतो, शंकर ओझा, पार्वती देवी, डोली कुमारी, वसंत साहू, गुनिराम बेदिया, प्रदीप मुर्मू, मौसमी देवी, रेशमी खातून, प्रियंका देवी, साबित देवी, विकास कच्छप, सुनीता देवी, सुनीता कुमारी, जलेश्वरी देवी, होलिका कुमारी, रीता देवी चांदनी कुमारी, रीना तिवारी, अनिता देवी, देवांती देवी, संगीत महतो, शांति देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोहन कुमार तुरी, वसुंधरा देवी उर्मिला देवी, कुन्ती देवी, लीलावती देवी, प्रियंका कुमारी, जयकुल मणिनंद कुमार, कुन्ती देवी समेत कई लोग मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment