Search

बोकारो : डालमिया सीमेंट से लापता मजदूर का लोकेशन हटिया रांची में मिला

Bokaro : बालीडीह थाना क्षेत्र के डालमिया सीमेंट में मंगलवार 14 मार्च की देर रात मारपीट में घायल मजदूर कथित रूप से लापता हो गया है. पुलिस के मुताबिक लापता मजदूर जुगल टेटे का लोकेशन हटिया रांची बताया जा रहा है. लोकेशन ट्रेस के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि वह डर से भागकर गांव जा रहा है. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि देर रात सीमेंट फैक्ट्री में ठीकेदार के लोगों द्वारा की गई मारपीट में एक मजदूर नागेंद्र यादव की मौत हो गई थी, जबकि जुगल टेटे रहस्यमय ढंग से लापता है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से लोकेशन ट्रेस किया. पुलिस के मुताबिक बोकारो से भागने के बाद लापता मजदूर ने अपने परिजनों से भी बातचीत  की है. इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद मिल रहा है. अबतक यह कयास लगाया जा रहा था कि पिटाई करने वाले लोग उसे अपने साथ लेते गए हैं. लापता जुगल टेटे उड़ीसा का निवासी है. पुलिस उसके परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/holi-is-not-celebrated-in-durgapur-village-of-bokaro/">बोकारो

के दुर्गापुर गांव में नहीं मनाई जाती होली [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp