alt="" width="600" height="400" /> जानकारी देते सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार.[/caption] इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-five-teachers-will-get-district-level-teacher-award-deputy-commissioner-will-honor/143051/">धनबाद
: पांच शिक्षकों को मिलेगा जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, उपायुक्त करेंगे सम्मानित
alt="" width="600" height="400" />
दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं
इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस कांड के मुख्य आरोपी आरजू मलिक और सोनू उर्फ सोनुवा नाज दोनों फरार चल रहे थे. दोनों लोगों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. इससे पहले उन्हें इश्तिहार जारी कर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद दोनों आरोपी लोग न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. इसके कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया. इसे भी पढ़ें- Jharkhand:">https://lagatar.in/jharkhand-monsoon-is-getting-active-again-rain-at-many-places/143019/">Jharkhand:फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, कई जगहों पर बारिश
Leave a Comment