Search

बोकारो : कसमार में महावीर शामी ने बनाया बरद खूंटा पर खूबसूरत चित्र

Kasmar (Bokaro) : झारखंड के चर्चित माटी चित्रकार महावीर शामी द्वारा कसमार के रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में झारखंडी संस्कृति पर अधारित पर्व-त्योहार व महापुरुषों की चित्रकारी की खूब चर्चा हो रही है. हर दिन बोकारो जिले के अलग अलग प्रखंड से लोग उनकी चित्रकारी देखने पहुंच रहे हैं. उन्होंने सोहराय पर्व के अवसर पर शनिवार को कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में सोहराय के अंतिम दिन मनाए जाने वाले बरद खूंटा के अभिक्रम से संबंधित चित्र तैयार किया. यह आकर्षक चित्र खैराचातर समेत आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंचे. ग्रामीणों ने महावीर शामी की इस आकर्षक चित्रकारी की काफी प्रशंसा की. रांची के ओरमांझी निवासी मैं हूं झारखंड पुस्तक के लेखक देव कुमार भी इस चित्र को देखने पहुंचे. उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह चित्र बरद खूंटा का जीवंत चित्रण है. उन्होंने महावीर शामी को सम्मानित भी किया. यह भी पढ़ें : जनता">https://lagatar.in/peoples-blessings-are-with-us-we-will-form-the-government-again-ban-on-himantas-visit-to-jharkhand-jmm/">जनता

का आशीर्वाद हमारे साथ, हम फिर सरकार बनायेंगे, हिमंता के झारखंड भ्रमण पर रोक लगे : जेएमएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp