Bokaro : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने अपनी मांगों को लेकर बोकारो स्टील प्लांट में 19 अक्टूबर को हड़ताल का आह्वान किया है. संघ के नेताओं ने कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है. संघ को कर्मचारियों का समर्थन भी मिल रहा है. बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने बताया कि कर्मचारी खुद छोटे-छोटे समूहों में इकट्ठा होकर हड़ताल में शामिल होने का संकल्प ले रहे हैं. वहीं, बीएसएल के पर्सनल सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को अलग-अलग तरीके से समझाकर हड़ताल को विफल बनाने में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि 94 माह से वेज रीविजन का एमओए नहीं होने, एकतरफा निर्णय के तहत कर्मचारियों के खाते में कम बोनस भेजने, एनजेसीएस के संविधान का उल्लंघन करने, निर्दोष कर्मचारियों का स्थांतरण, बोकारो इस्पात संयंत्र में यूनियन का चुनाव नहीं होने से कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं.
बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन को यह नीति अब छोड़नी होगी. वहीं, यूनियन नेताओं को भी मीटिंग, सीटिंग, इटिंग व चीटिंग की नीति छोड़नी होगी. महारत्ना कंपनी का लाभ सिर्फ अधिकारियों को देने से कर्मचारियों का गुस्सा चरम पर है. उन्होंने दावा किया कि 19 की हड़ताल ऐतिहासिक होगी.
यह भी पढ़ें : स्पीकर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
[wpse_comments_template]