Search

बोकारो : गर्री पंचायत में आम बागवानी योजना की हुई शुरूआत

पांच एकड़ बंजर जमीन पर लगाए जाएंगे 560 पौधे
Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत में एक अगस्त को पांच एकड़ बंजर भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी की शुरुआत की गई. योजना की शुरूआत गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी कौशल्या देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, स्थानीय मुखिया गीता देवी व मनरेगा बीपीओ राकेश कुमार व उप प्रमुख प्रतिनिधि कपिल राज ने पौधारोपण कर की. बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि पांच एकड़ जमीन पर 560 आम के पौधे लगाए जाएंगे. मौके पर उपमुखिया मासूम अली, धनलाल कपरदार, रोजगार सेवक नीतिश‌ कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bermo-members-of-the-sangharsh-samiti-met-the-cm-got-assurance-to-make-the-district/">:

बेरमो : संघर्ष समिति के सदस्य सीएम से मिले, जिला बनाने का मिला आश्वासन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp