बोकारो : कसमार में अकीदत के साथ मनी ईद

Kasmar (Bokaro) : कसमार में सोमवार को ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. सुबह में कसमार प्रखंड के सुरजुडीह, गर्री, मंजूरा, बगियारी, मधुकरपुर, खैराचातर, हरनाद, हंसलता, कमलापुर स्थित ईदगाहों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. मुस्लिम समाज के हजारों युवा, बच्चे व बुजुर्ग नए कपड़े पहनकर कर ईदगाह पहुंचे. इमाम ने उन्हें नमाज पढ़ाई. लोगों ने अल्लाह से सलामती की दुआ मांगी. मुफ्ती ने अपनी तकरीर में कुरान व हदीस पर रोशनी डालते हुए कहा कि नमाज को मुस्लिम समुदाय के लोग कभी नहीं छोड़ें. उन्होंने अपनी तकरीर में पैगंबर हजरत मुहम्मद सलल्लाहु अलेह वसल्लम के बताए रास्ते पर चलने की अपील की. ईद को लेकर ईदगाह व सभी मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. थाना प्रभारी भजन लाल महतो समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा का मुआयना करते देखे गए. इधर, समाजसेवी शकुर अंसारी ने अपने आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें हिंदू व मुस्लिम समाज के विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. मौके पर भाजपा नेता संजय चौबे, माले के गंगाधर महतो, झामुमो के सिकंदर कपरदार, अधिवक्ता उज्ज्वल मुखर्जी, राजेश कपरदार, सूरज जायसवाल, राजू महतो, उमाशंकर महाराज आदि मौजूद थे.
Leave a Comment