Search

बोकारो : वेयर हाउस निर्माण के लिए निवेश करेगी कई कंपनियां - डीआरएम

BOKARO : बोकारो में आने वाले समय में वेयरहाउस बनाने के लिए कई कंपनियां निवेश करने वाली है. बोकारो आद्रा डिवीजन का सबसे बड़ा हब भी बनने वाला है. यह बाते आद्रा रेल मंडल प्रबंधक नवीन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. इसे भी पढ़ें -बंगाल">https://lagatar.in/murder-case-of-bengal-minister-conspirator-prabhakar-mandal-of-jharkhand-in-nia-custody-being-interrogated/16722/">बंगाल

के मंत्री की हत्या मामला : साजिशकर्ता झारखंड का अपराधी प्रभाकर मंडल NIAकस्टडी में, हो रही पूछताछ

कंपनियां सर्वे का काम भी शुरू करेगी

उन्होंने कहा कि बोकारो में सेंट्रल वेयरहाउस के तहत कई कंपनियां यहां निवेश करने को लेकर अपनी सहमति व्यक्त कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए आने वाले दिनों में कंपनियां सर्वे का काम भी शुरू करेगी. इसे भी पढ़ें -सिडनी">https://lagatar.in/sydney-indian-players-complain-of-poor-viewership-ca-apologizes/16725/">सिडनी

: भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शकों के खराब बर्ताव की शिकायत की, सीए ने माफी मांगी

बोकारो आद्रा डिवीजन का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है

साथ ही उन्होंने बताया कि यह कंपनियां यहां कार्यालय और गुड स्टोर बनाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल योजना प्राइमरी स्टेज पर है. लेकिन जिस प्रकार से कंपनियों ने यहां अपनी इच्छा जाहिर की है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि बोकारो आद्रा डिवीजन का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है. इसे भी पढ़ें -विधायक">https://lagatar.in/legislator-saryu-rais-broken-leg-semi-plaster-done-at-tmh/16721/">विधायक

सरयू राय का टूटा पैर, टीएमएच में किया गया सेमी प्लास्टर

रेलवे स्टेशन एश श्रेणी के स्टेशन के कैटेगरी में आता है

उन्होंने बताया कि बोकारो रेलवे स्टेशन एश श्रेणी के स्टेशन के कैटेगरी में आता है. ऐसे में जो सुविधाएं यहां होनी चाहिए. वह सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि बोकारो रेलवे स्टेशन के बगल में यात्रियों के ठहरने के लिए वर्तमान में होटल बनाने की कोई योजना नहीं है. क्योंकि ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है. इसे भी पढ़ें -नक्सलियों">https://lagatar.in/exercise-to-crack-down-on-naxalites-begins-know-22-big-naxalites-who-are-on-the-radar-of-jharkhand-police/16718/">नक्सलियों

पर नकेल कसने की कवायद शुरू, जानिए 22 ऐसे बड़े नक्सलियों को जो है झारखंड पुलिस के रडार पर    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp