alt="" width="300" height="135" /> मुख्य अतिथि नारायणपुर पंचायत की मुखिया रूपाली देवी ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के लिए रोटरी चास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर सकते हैं. रूपाली देवी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता का दायरा बढ़ाना होगा. कार्यक्रम की संयोजक डिंपल कौर ने उपस्थित महिलाओं से नष्ट न होने वाली प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले का उपयोग कर स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देने की अपील की. रोटरी चास की सचिव पूजा वैद्य ने बताया उपस्थित महिलाओं के बीच स्वच्छता किट का वितरण किया गया. इसमें कपड़े का थैला, मास्क, साबुन, सेनेटरी नैपकिन एवं डिटॉल की बोतल का निशुल्क वितरण कर महिला स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन अग्रवाल, बिनय सिंह, मंजीत सिंह, विनोद चोपड़ा, माधुरी सिंह, ललिता चोपड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें–तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-villagers-of-iligada-united-to-stop-illegal-sand-mining-made-a-strategy-by-meeting/">तांतनगर
: अवैध बालू खनन रोकने को लेकर एकजुट हुए इलिगाड़ा के ग्रामीण, बैठक कर बनाई रणनीति [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment