Search

बोकारो: कई दुकानों में छापा, दो दुकानों से अवैध सामग्री जब्त

Bokaro : गोमिया थाना क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बेरमो एसडीओ अनंत कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी औऱ बोकारो अपूर्वा मिंज ने अभियान चलाकर दुकान से बीडी, गुटखा एवं सिगरेट जब्त किया. पदाधिकारियों ने सभी दुकानदारों को फुड लाईसेंस/अनुज्ञप्ति लेने के निर्देश दिये. मिठाई के डब्बे में दुकान का लाईसेंस नं0 मिठाई बनाने की तिथि और एक्सपायरी की तिथि लिखना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें- तांतनगर:">https://lagatar.in/tantnagar-police-pasted-advertisement-in-the-house-of-absconding-killer/">तांतनगर:

पुलिस ने फरार हत्यारोपी के घर में चिपकाया इश्तेहार 

खाद्य कारोबारियों को दिया जायेगा ट्रेनिंग

बोकारो जिलाअन्तर्गत खाद्य कारोबारियों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का (FOSTAC) खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन (फोस्‍टेक) कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए Bentogreen skill pvt. Ltd. का चयन किया गया है. इसलिए खाद्य कारोबारियों को Bentogreen skill pvt. Ltd.  से ही ट्रेनिंग लेना है किसी अन्य फर्जी Organization से नही. लाईसेंस बनाने के लिए फर्जी एजेंट से सावधान रहने की बात कही गई. इसे भी पढ़ें- रेरा">https://lagatar.in/workshop-on-rera-compliance-and-registration-builders-told-their-problems/">रेरा

के अनुपालन और निबंधन पर कार्यशाला, बिल्‍डरों ने बतायी अपनी समस्‍याएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp