Kasmar (Bokaro) : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कसमार प्रखंड के गर्री में बननेवाले मार्केट कॉम्प्लेक्स का शनिवार को भूमिपूजन किया. निर्माण पर डीएमएफटी फंड से 3 करोड़ 13 लाख रुपए खर्च होंगे. ज्ञात हो कि उक्त मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कसमार स्कूल चौक के पास होना था. अगस्त 2024 में शिलान्यास भी हुआ था, लेकिन ग्रामीणों व कुछ दुकानदारों ने विरोध के कारण निर्माण शुरू नहीं हो सका. इसके बाद स्थल परिवर्तन कर दिया गया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कसमार में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने से बाजार का विकास होगा. साथ हीं छोटे-बड़े दुकानदारों को सरकारी दुकान उचित रेंट पर मिल सकेगी. उन्होंने इस मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में सभी ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि मार्केट कॉम्प्लेक्स बनने से इस सड़क से आने-जानेवाले दर्जनों गांवों के लोगों को एक साथ बाजार उपलब्ध होगा. साथ ही कसमार स्कूल चौक व तीन कोनिया चौक पर वर्षों से झोपड़ी बनाकर दुकान चलनेवाले ग्रामीणों को स्थायी दुकान की सुविधा मिल जाएगी. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, संवेदक बैद्यनाथ माहथा, दीपक सिंह, शेरे आलम, सोहेल अंसारी, मोबिन अंसारी, मासूम रजा, सिकंदर कपरदार, देवाशीष मुखर्जी, शमीम अंसारी, सूरज जायसवाल, अमित जायसवाल, शाहीद अंसारी, विष्णु जायसवाल, तनवीर आलम, विजय करमाली, विकास पांडेय, फारुख अंसारी, मनोवर आलम, शौकत अंसारी, शक्तिधर महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/police-seized-fake-liquor-worth-rs-30-lakh-preparations-were-being-made-to-send-it-to-bihar-on-holi/">रामगढ़:
पुलिस ने 30 लाख की नकली शराब जब्त की, होली पर बिहार भेजने की थी तैयारी, 12 गिरफ्तार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : कसमार में बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया भूमिपूजन

Leave a Comment