Bokaro: चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत में गुरुवार को राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरु हुआ. कुर्रा पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-आर) के राजमिस्त्रियों के दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी कीर्ती श्री ने किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख और मुखिया मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड/पंचायत स्तर के कई राजमिस्त्री शामिल हुए. DDC कीर्ती श्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण कुछ सीखने का अच्छा अवसर है. इसका सदुपयोग करें. प्रशिक्षकों द्वारा जो भी बताया जा रहा है, उसे ध्यान से सुनें और समझें. प्रशिक्षण में बताई गई बातों का अनुसरण करते हुए और बेहतर कार्य करें. प्रशिक्षण में जो बातें समझ नहीं आए, उसे प्रशिक्षकों से पूछें और समझें. प्रशिक्षण में दोनों ओर से संवाद होना चाहिए. तभी इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा होगा. डीडीसी ने कहा कि पूरे जिले में पीएमएवाई-आर के तहत आवास का निर्माण किया जा रहा है. आवास का निर्माण निर्धारित मानक के अनुरूप हो. इसलिए राजमिस्त्रियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-the-price-of-paddy-seeds-increased-by-20-the-effect-of-inflation-is-visible-on-agriculture/">झारखंड
: धान के बीज के दाम 20% तक बढ़े, खेती- किसानी पर महंगाई का दिख रहा असर उन्होंने कहा कि सभी को भौतिक सहित लिखित रूप से प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. राजमिस्त्रियों को निर्माण के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी राजमिस्त्री आने वाले समय में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएमएवाई-आर का निर्माण कार्य करेंगे. राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भास्कर फाउंडेशन संस्था कर रही है. कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए मनिकांत और जिला प्रशिक्षण समन्वयक भास्कर फाउंडेशन के प्रशिक्षक/कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- Cryptocurrency">https://lagatar.in/cryptocurrency-market-crash-bitcoin-price-falls-from-high-of-dollar-70000-to-dolar-21000/">Cryptocurrency
बाजार में हाहाकार, बिटकॉइन की कीमत उच्च स्तर 70,000 डॉलर से गिर कर 21,000 डॉलर रह गयी [wpse_comments_template]
बोकारो: कुर्रा पंचायत में राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Leave a Comment