Bokaro : मार्क्सवादी समन्वयन समिति (मासस) ने पुलिसिया जुल्म के खिलाफ 25 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने बालीडीह पुलिस को कालीचरण केवट की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस टार्चर के कारण उसकी मौत हुई. वहीं ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी संजय कुमार को बालीडीह पुलिस ने बिना उसके परिवार को बुलाए पीआर बॉन्ड भराकर छोड़ दिया.
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि किसी आरोपी को पीआर बॉन्ड पर नहीं छोड़ा जाता है तो संजय को कैसे छोड़ा गया? एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व एक शिक्षक की थाना में उनके परिवार के सामने पिटाई की गई थी तथा उनके नाखून उखाड़े गए थे. उन्होंने बालीडीह पुलिस पर जुल्म ढ़ाने के आरोप लगाते हुए उपरोक्त मामले की न्यायिक जांच की मांग की.
यह भी पढें : बोकारो : सांसद ने बोकारो डीसी पर विशेषाधिकार हनन का लगाया आरोप
[wpse_comments_template]