Search

बोकारो : पुलिसिया जुल्म के खिलाफ मासस ने दूसरे दिन डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

Bokaro : पुलिसिया जुल्म के खिलाफ़ बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मार्क्सवादी समन्वयन समिति (मासस) ने दूसरे दिन भी धरना दिया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने बालीडीह पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए तथा घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जब-तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब-तक धरना जारी रहेगा. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि कालीचरण केवट की मौत पुलिस टॉर्चर के कारण हुई. मामला पुलिस की संज्ञान में है लेकिन पुलिस समझने को तैयार नहीं है. दूसरा मामला संजय कुमार की है. ग्रामीणों ने इसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बालीडीह पुलिस ने संजय कुमार के परिवार को बुलाए बिना उसे पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया. यहां सवाल है कि जब किसी आरोपी को पीआर बॉन्ड पर नहीं छोड़ा जाता है तो संजय को कैसे छोड़ा गया? उन्होंने अन्य मामलों का भी जिक्र किया, जिसमें पुलिस ने निर्दोष लोगों पर जुल्म ढ़ाई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=255002&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो शहरी क्षेत्र में बीएसएनएल लगाएगी 50 मोबाइल टावर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp