बोकारो : जल सहिया से मिलकर तीन दिनों में खराब चापाकलों की सूची तैयार करें- डीसी

Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने गर्मी में पेयजल संकट से निबटने को लेकर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त चास व सभी बीडीओ उपस्थित थे. डीसी ने सभी बीडीओ को स्थानीय स्तर पर जल सहियाओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों, सोलर व लघु जल मिनारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में 3 दिनों में सूची तैयार कर लें. साथ ही पेयजल विभाग से चापाकलों व जल मीनारों की मरम्मत ह कार्य योजना बनाकर काम शुरू कर दें. विभाग के कनीय अभियंताओं के साथ नियमित बैठक कर स्थिति का आकलन करते रहने को कहा. उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम को विभिन्न पंचायतों के मुखिया से समन्वय बनाकर इस दिशा में अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को भी अपने स्तर से सभी मुखियाओं के साथ बैठक कर कार्ययोजना की रूप रेखा तैयार कर जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा.
Leave a Comment