Bokaro : गणेश मंडली के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गणेश महोत्सव आयोजन को लेकर जानकारी दी गई. गणेश मंडली के अध्यक्ष डब्बू सिंह ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त से 6 सितंबर तक किया जाएगा. 2 साल से कोविड महामारी के कारण पूजा का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस बार 2022 मे गणेश मंडली के द्वारा इस बार भी भव्य तरीके से पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मंडली के सुबोध कुमार संतोष कुमार रोशन सिंह रंजन गुप्ता आलोक वर्मा सुनील पहाड़ी राजकुमार , निरंजन, बिनोद जायसवाल, गुड्डू कुमार ,लालू , दिनेश ,गोविंद ,माणिक चिराग प्रवीण लकी अंकित सोनू विशाल उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर : 10 जुलाई को चक्रधरपुर में होगा झारखंड, बंगाल एवं ओडिशा के कुड़मी प्रतिनिधियों का जुटान
Leave a Reply