Search

बोकारो : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

Bokaro :  अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक हुई. चास स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल समेत कई अन्य नेताओं ने भाग लिया. बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष शिव हरी बंका, बोकारो जिला के महामंत्री श्यामसुंदर जैन, सुभाष केजरीवाल, किशन जी, पवन मित्तल, ओम अग्रवाल, जगदीश जगनानीया, अशोक जगनानी, सुरेश अग्रवाल,गोपाल टमकोरिया,  टिंकू तापड़िया, मुकेश भगेरिया, निरंजन पिपुरिया, प्रदीप पिपुरिया, सुशील गर्ग, विकास अग्रवाल, चंद्र मोहन अग्रवाल, पंकज बंसल, संजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, प्रमोद तापड़िया, श्याम पोद्दार सहित कई लोग उपस्थित रहे. बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्यामसुंदर जैन ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य अशोक जगनानी ने किया. इसे भी पढ़ें- कोर्ट">https://lagatar.in/court-fees-fight-came-on-the-road-lawyers-across-the-state-supported-the-decision-of-the-council-march-on-foot-in-ranchi/">कोर्ट

 फीस की लड़ाई सड़क पर आई, काउंसिल के निर्णय का वकीलों ने किया समर्थन, रांची में पैदल मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp