Search

बोकारो : डीएफओ को ज्ञापन सौंप इजरी व गर्गा नदी को प्रदूषण से बचाने की मांग

Bokaro : दामोदर बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बोकरो के वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रदूषित हो रही इजरी व र्गगा नदी को बचाने की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दामोदर नदी की सहायक नदी गर्गा व इजरी को नमामि गंगे अभियान शामिल किया गया. इसके बावजूद चास नगर निगम की आवासीय कॉलोनी का गंदा पानी नदी में बहाया जा रहा है. इससे दोनों नदियां दूषित हो रही हैं. डीएफओ ने कहा कि हम रिपोर्ट मंगवा कर अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में दामोदर बचाओ आंदोलन के बोकारो जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,ललित सिन्हा,शिवकुमार श्रीवास्तव,विक्रम कुमार महतो,गोपाल साह, करमचंद गोप,आशीष कुमार महतो आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhis-health-deteriorated-admitted-to-hospital/">सोनिया

गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp