Search

बोकारो : दो माह से मीटर रीडिंग प्रभावित, लोगों को भारी भरकम बिल आने का डर

Bokaro : चास डिवीजन में बिजली संकट का असर विभाग के राजस्व पर भी पड़ने लगा है. बिजली नहीं रहने के कारण ऊर्जा मित्र बिल नहीं बना पा रहे हैं. जिससे विभाग के राजस्व वसूली में काफी गिरावट आई है. इस महीने बिल निकालने को लेकर एजेंसी कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने पर मीटर बंद रहता है, जून में चास सर्किल को 18 करोड़ की राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है. उपभोक्ताओं की मानें तो कई क्षेत्र में दो-तीन महीने से रीडिंग व बिलिंग नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में एक बार बिल देने पर उपभोक्ता परेशान हैं. महीना खत्म होने को लेकर मात्र दो दिन शेष रह गया है. कुछ क्षेत्रों में नियमित और लगातार बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मित्र मीटर रीडिंग और बिलिंग करने से कतराने लगे हैं. लचर बिजली व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है. लोगों का गुस्सा कभी भी विभाग के खिलाफ फूट सकता है. इसे लेकर भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से ऊर्जा मित्र कतरा रहे हैं. हालांकि इस बाबत विभाग के सहायक अभियंता ने जांच करने की बात कही.

 बिल नहीं मिलने पर उपभोक्ता की बढ़ रही है परेशानी

बिजली बिल समय पर नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं. इससे उपभोक्ताओं में अधिक बिल मिलने का डर बना रहता है. चास फीडर के उपभोक्ता राहुल कुमार ने कहा कि दो-तीन माह का एक साथ बिल मिलने पर उपभोक्ता बिल जमा कर पाने में सक्षम नहीं होंगे. इस बाबत विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि चास डिवीजन में ऐसी समस्या नहीं है. कुछ क्षेत्र में मीटर रीडिंग व बिलिंग नहीं होने की शिकायत थी, उसे भी दुरुस्त कर दिया गया है.

   गुरुद्वारा व पिंड्राजोरा फीडर की हालत जस की तस

गुरुद्वारा और पिंदड्राजोरा क्षेत्र की हालात जस की तस बनी हुई है. दिन-रात मिलाकर उपभोक्ताओं को 8 से 10 घंटे की बिजली मिल पा रही है. इतना ही नहीं, इसमें भी ट्रिप व लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. गुरुद्वारा फीडर के उपभोक्ता रंजीत मिश्रा ने कहा कि विभाग गुरुद्वारा फीडर पर अधिक मेहरबान है. क्षेत्रीय फॉल्ट होने की सूचना पर पूरे फीडर में बिजली गुल होती है. सबसे अधिक कनेक्शन को लेकर लोड शेडिंग, ड्रिप की समस्या है.

         विभाग का दावा, स्थिति हो रही सामान्य

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी ने बताया कि बिजली संकट से लोगों को अब काफी राहत है. क्षेत्रीय फॉल्ट सहित विभागीय कार्य पूरा कर लिया गया है. बिजली कटौती से बिलिंग में भी परेशानी होने की सूचना थी, लेकिन अब स्थिति काफी नियंत्रण में है. यह">https://lagatar.in/bermo-four-batteries-of-truck-and-payloader-stolen-from-garage/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : गैराज से ट्रक और पेलोडर की चार बैटरी की हुई चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp