Search

बोकारो : खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त, चालक भी गिरफ्तार

Bokaro : जिले में अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नहीं है. इस पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामारी की. इस छापेमारी में अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया गया. साथ ही दोनों ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. खनन विभाग ने कोयला लदे ट्रक और चालक को चास मुफस्सिल थाना को सौंप दिया है. जप्त किये गये ट्रक की संख्या CG11AB 7187 और JH12J 7474 हैं. इसे भी पढ़ें : DC">https://lagatar.in/demand-for-action-on-hindalco-from-dc-allegation-the-company-has-also-done-coal-mining-on-restricted-land-in-kathautia/">DC

से हिंडाल्को पर कार्रवाई की मांग, आरोप-कंपनी ने कठौतिया में  प्रतिबंधित भूमि पर भी कर दिया कोयला खनन

वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों ट्रकों के चालक विश्वजीत कुमार और संजय कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वाहन मालिक और कोयला माफिया माधव सिंह के खिलाफ चास मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 97/ 22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस अभियान में मुख्य रूप से खान निरीक्षक राहुल कुमार और धनबाद-बोकारो के पुलिस शामिल थे. इसे भी पढ़ें : आम्रपाली">https://lagatar.in/cbi-raid-in-amrapali-coal-project-case-related-to-83-thousand-ton-coal-scam/">आम्रपाली

कोल परियोजना में CBI का छापा, 83 हजार टन कोयला घोटाले से जुड़ा है मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp