Search

बोकारो : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने खेलाचंडी मेले का किया उद्घाटन

Kathara (Bokaro) : राज्य के के पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को गोमिया प्रखंड के देवीपुर में मकर संक्रांति पर लगने वाले खेलाचंडी मेले का उद्घाटन किया. यह मेला पांच दिनों तक चलेगा. मंत्री ने कहा कि आस्था का प्रतीक मां खेलाचंडी मंदिर के प्रांगण में वर्षों से मेला लगाने की परंपरा रही है. मकर संक्रांति पर ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाला यह मेला हमारी प्राचिन धरोहर है, इसलिए इसे हमें बचाकर रखने की जरूरत है. इस पांच दिवसीय मेले में लोगों के मनोरंजन की भरपूर व्यवसथा है. यहां आसपास के ग्रामीण हस्तनिर्मित वस्तुओं की खरीद-बिक्री करते हैं. मंत्री ने ग्रामीणों के आग्रह पर खेलाचंडी मैदान का सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया. यह भी पढ़ें : 11.81">https://lagatar.in/11-81-lakh-beneficiaries-did-not-receive-pension-from-september-2024-amar-bauri/">11.81

लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशनः अमर बाउरी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp