Kasmar (Bokaro) : झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर में पैक्स गोदाम व मार्केटिंग सेंटर भवन का शिलान्यास किया. इनका निर्माण सहकारिता विभाग की ओर से किया जाना है. गोदाम की क्षमता 500 एमटी होगी. मंत्री कहा कि पैक्स गोदाम के निर्माण से किसानों को खेती–किसानी से जुड़े कार्यों व बीज खरीद–बिक्री में सहूलियत होगी.
अतिथियों के स्वागत के दौरान प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करने पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रंजीत राणा को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी.समारोह में प्रखंड प्रमुख नियोति डे, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, बीडीओ नम्रता जोशी, विमल जायसवाल, शेरे आलम, कुलदीप करमाली, संवेदक धनंजय महतो, मोबीन अंसारी, बाबर अंसारी, अमित जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कस्तूरबा विद्यालय कसमार की छात्रा के साथ गार्ड ने की छेड़खानी