Search

बोकारो : महिला को घर में अकेली देख बदमाशों ने किया हमला,लाखों रूपये ले उड़े

Bokaro : बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बरटांड टोला निवासी शंकुन्तला देवी के घर बुधवार की देर शाम बदमाशों ने हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें -कंट्रोलर">https://lagatar.in/controller-transferred-clerks-tainted-inspectors-got-the-desired-posting/19558/">कंट्रोलर

ने सचिव को अंधेरे में रख किया क्लर्कों का तबादला, दागी निरीक्षकों को दिलाई मनचाही पोस्टिंग

घर में महिला को अकेला देख बदमाशों ने किया हमला

बदमाश गांव एवं पड़ोसी गांव के बताये जा रहे है. बदमाशों ने महिला के घर पर तब हमला किया जब घर में वो अकेली थी. बदमाशों के हमले से महिला को काफी चोट आयी हैं. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/indias-economic-situation-worse-than-war-economist-arun-kumar/19607/">भारत

की आर्थिक स्थिति युद्ध से भी बदतर: अर्थशास्त्री अरुण कुमार

एक लाख रूपये लेकर हुये फरार

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं से बदतमीजी एवं छेड़खानी करने का भी प्रयास किया. बदमाशों ने घर के अलमारी में रखे एक लाख रुपए व जेवरात भी लेते गए. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-a-video-of-cdpo-playing-a-game-in-the-program-went-viral/19606/">जामताड़ा:

कार्यक्रम में गेम खेलने में मशगुल सीडीपीओ का वीडियो हुआ वायरल

महिला ने कई लोगों पर कराया मामला दर्ज

शंकुन्तला देवी ने बताया कि सभी लोग हरवे हथियारों से लैश थे. बदमाशों ने महिलाओं को घर पर अकेली देख हमला किया. जब महिलाओं ने शोरगुल किया तो आरोपी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मामले की जांच की जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक मामला भूमि विवाद से सम्बंधित बताया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ नामजद एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/dumka-cid-to-investigate-suicide-case-in-hajat-of-ramgarh-police-station-police-station-incharge-was-suspended/19602/">दुमका

: रामगढ़ थाना के हाजत में आत्महत्या मामले का जांच करेगी CID, थाना प्रभारी हुए थे निलंबित

पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

हालांकि घटना पड़ोस में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देर रात तक खंगालने में जुटी रही. पुलिस ने फुटेज में क्या देखा यह बताने से इंकार कर रही हैं. हालांकि पुलिस को जल्द ही सुराग हाथ लगने की सम्भावना हैं. इसे भी पढ़ें -पलामू:">https://lagatar.in/palamu-jal-sahia-sangh-gave-one-day-sit-in-at-mlas-residence/19587/">पलामू:

जल सहिया संघ ने विधायकों के आवास पर दिया धरना  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp