Search

बोकारो : चौथे दिन कूलिंगपौंड से निकाला गया लापता तुषार का शव

Bokaro : बोकारो के सेक्टर-6 c निवासी सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मुकुंद रावत के इकलौते पुत्र तुषार रावत का शव पुलिस ने आज चौथे दिन सेक्टर 9 के कूलिंग पौंड से बरामद किया है. पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-pre-poll-survey-cnx-bjp-government-will-be-formed-c-voter-mamta-banerjee-and-tmc-are-ahead/27703/">पश्चिम

बंगाल चुनाव पूर्व सर्वेः CNX- भाजपा की सरकार बनेगी, C-Voter- ममता बनर्जी व टीएमसी है आगे

4 दिन पहले लापता हुआ था तुषार

बता दें कि 15 वर्षीय तुषार चार दिन पहले घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार निकला था. लेकिन जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तथा हरला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस बीच पुलिस ने तुषार की साइकिल, मास्क समेत अन्य कई समान कूलिंगपौंड के नजदीक से बरामद किया. पुलिस ने बरामदगी के बाद इसे आत्महत्या समझकर गोताखोरों के माध्यम से कूलिंगपौंड में खोजबीन शुरू की. इसे भी पढ़ें -केंद्रीय">https://lagatar.in/finance-minister-will-have-a-meeting-with-the-central-board-budget-will-be-discussed-on-2021/27698/">केंद्रीय

बोर्ड के साथ वित्त मंत्री की होगी बैठक, बजट 2021 पर होगी चर्चा

रांची से बुलायी गई थी एनडीआरएफ की टीम

लेकिन शव जब बरामद नहीं हुआ तब एनडीआरएफ की टीम को रांची से बुलाया गया. जब टीम पुलिस के नेतृत्व में कूलिंग पहुँची. तो शव पानी में उपर आया हुआ था. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसे भी पढ़ें -गिरीडीह">https://lagatar.in/giridih-angry-husband-trying-to-give-birth-to-two-consecutive-daughters-set-fire-to-girls-and-daughters-including-wife/27696/">गिरीडीह

: लगातार दो बेटी को जन्म देने से नाराज पति ने पत्नी समेत बच्चियों को कमरे में बंद कर लगायी आग

गठित की गई थी पुलिस की विशेष टीम

तुषार के लापता होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया था. तुषार की मां पिता डीसी से मिलकर उसकी बरामदगी के लिए गुहार लगायी. जिसके बाद डीसी ने विशेष पुलिस दल गठित करने का निर्देश जारी कर एनडीआरएफ की टीम मंगवायी. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-bullies-assaulted-woman-police-got-scolded-in-return-for-action-on-complaint/27688/">पलामू

: दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई के बदले डांट कर भगाया

अबूझ पहेली बना मौत का कारण

मौत का कारण अभी भी अबूझ पहेली बना हुआ है. परिजनों के मुताबिक वह किसी तरह के टेंशन में नहीं था. और ना ही आवेशित था. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-bullies-assaulted-woman-police-got-scolded-in-return-for-action-on-complaint/27688/">पलामू

: दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई के बदले डांट कर भगाया  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp