Search

बोकारो : जेसीबी पर सवार होकर होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक राज सिन्हा

Bokaro :  बोकारो के विधायक ब‍िरंचि नारायण ने 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें धनबाद के विधायक राज सिन्हा उर्फ बुलडोजर बाबा निराले अंदाज में पहुंचे. वे जेसीबी मशीन पर सवार होकर कार्यक्रम में पहुंचे और जेसीबी से ही अबीर की वर्षा की. इसके बाद दोनों विधायकों ने होली के गीतों पर ठुमके लगाए. होली का गीत गोरिया करी के सिंगार, अंगना में पिसेली हरदिया... गाकर खूब बहबाही बटोरी. सैकडों की तदाद में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया. राज सिन्हा ने कहा कि यह खुशियों का पल हैं. होली का त्‍योहार आपसी भाईचारे को और मजबूत करताहै. ब‍िरंचि नारायण ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. यह भी पढें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-jhamadas-dependents-will-not-celebrate-holi-the-movement-will-continue/">धनबाद:

झमाडा के आश्रित नहीं मनाएंगे होली, जारी रहेगा आंदोलन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp