Search

बोकारो : आरोपी को पकड़ने गए तीन दरोगा पर भीड़ ने किया हमला, चाकू-डंडे से हमले में हुए घायल

Bokaro : सेक्टर 12 गरगा किनारे गाय घाट पर गुरुवार शाम वाहन चोर को पकड़ने गए सिटी पुलिस टीम में शामिल तीन दरोगा पवन कुमार, रमन यादव और रमेश कुमार पर उग्र भीड़ ने हमला कर  दिया. दरोगा पवन कुमार पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उनका बांया कान एक इंच कट गया है. बांये हाथ के साथ गर्दन पर गहरे जख्म हैं. दरोगा रमन यादव का डंडे से सिर फट गया है. वही दरोगा रमेश कुमार का पैर टूट गया है. तीनों जख्मी दरोगा को बीजीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना के बाद से बीजीएच में गहमागहमी बनी हुई है. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार के साथ इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा, विनोद गुप्ता व पुलिस टीम कैम्प कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-मानवाधिकार">https://lagatar.in/russia-suspended-from-human-rights-council-93-votes-in-support-of-the-resolution-india-made-distance/">मानवाधिकार

परिषद से रूस सस्पेंड, प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 93 वोट, भारत ने बनायी दूरी
इधर घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को सील कर सघन छापेमारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चास, सेक्टर 12 व आसपास के थाना इलाकों से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि भीड़ के हमले के दौरान दरोगा को जख्मी करने वालों में हिरासत में लिए गए संदिग्ध शामिल थे. पुलिस सत्यापन करने में जुटी हुई है. सिटी डीएसपी ने बातचीत में बताया कि सिटी थाना में पदस्थापित जख्मी दरोगा पवन कुमार का आवास सेक्टर 12 में है. कुछ दिन पहले सेक्टर 12 से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज है. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-gomia-mlas-effigy-burnt/">बेरमो:

गोमिया विधायक का पुतला फूंका
गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि चोरी गए मोटरसाइकिल की तरह दिखने वाले एक मोटरसाइकिल के साथ घटनास्थल पर कुछ युवक मौजूद हैं. सूचना के बाद जख्मी तीनों दरोगा पुलिस टीम के साथ सादे लिबास में युवकों के पास पंहुचकर पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, तो युवक शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने समझा कि किडनैपिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी गलतफहमी में भीड़ जुट कर पुलिस टीम की घेराबंदी कर दी. घेराबंदी के बीच भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. उसी भीड़ से एक युवक ने चाकू से दरोगा पर हमला कर दिया. पुलिस टीम ने खुद की पहचान भी बताई. परंतु भीड़ ने एक न सुनी, हमला करती रही. जब फोर्स मौके पर पहुंची तो भीड़ तितर-बितर हुई. मौके से सभी इधर-उधर फरार हो गए. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp