Search

बोकारो : मोबाइल चोर की जमकर धुनाई, पुलिस को किया सुपुर्द

Bokaro : सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4ई के आवास संख्या 2138 से मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे चोर को आक्रोशित भीड ने खदेड़कर पकड़ लिया फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि आवास संख्या 2138 में मधुसूदन प्रसाद रहते हैं. उनके घर का दरवाजा खुला था वे बगलगीर के घर पर बैठे हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए दो चोरों ने मोबाइल लेकर भागने लगे, तभी गृहस्वामी मधुसूदन शोरगुल करने लगे. शोरगुल करते देख स्थानीय लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे और दोनों चोरों का पीछा करने लगे. काफी दूर तक पीछा करने के बाद जय जवान पेट्रोल पंप के पास भीड ने चोर को दबोच लिया, जबकि पकड़े गए चोर का दूसरा साथी भागने में सफल रहा. पकड़े गए चोर को आक्रोशित भीड ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में चोर के खिलाफ गृहस्वामी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र दे दिया है. गिरफ्तार चोर जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह निवासी विकास पासी बताया जा रहा है. चोर के पास से लेडीज पर्स, उसमे रखे गए कुछ रुपए के साथ ही साथ कई सामान भी बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-public-court-of-the-deputy-commissioner-the-woman-pleaded-for-the-treatment-of-her-son/">धनबाद

: उपायुक्त के जनता दरबार में महिला ने लगाई पुत्र के इलाज की गुहार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp