alt="" width="300" height="225" /> कर्मियों की तत्परता व सुझबुझ से यह मॉक ड्रिल सफल रहा. अधिकारियों/कर्मियों के बीच आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन, फायर इंस्पेक्टर, आइओसी और एचपीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. मौके पर उपस्थित जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, बीपीसीएल के प्रभात कुमार और अमित पांडेय ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न गुणों से उपस्थित कर्मियों को अवगत कराया. इसे भी पढ़ें-जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-tractor-overturns-while-working-in-the-field-driver-dies/">जगन्नाथपुर
: खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत [wpse_comments_temp.ate]

Leave a Comment