Search

बोकारो : टोल प्लाजा के पास आपदा प्रबंधन का मॉकड्रिल, 2 टैंकरों में टक्कर के बाद बचाव कार्य

Bokaro : बोकारो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बुधवार को बालीडीह टोल प्लाजा परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न कंपनियों व पीयूसी के कर्मियों ने भाग लिया. इसके जरिए अनहोनी की स्थिति में कर्मियों की चुस्ती को आंका गया. मॉकड्रिल में दो तेल टैंकरों के बीच टक्कर को दर्शाया गया. टक्कर के बाद भीषण आग व जहरीली गैस रिसाव में 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने व एक व्यक्ति की मौके को रोचक अंदाज में दिखाया गया. इसके बाद तत्काल बचाव कार्य शुरू हुआ. चिकित्सा सहायता, आग पर नियंत्रण तथा जहरीली गैस की रोकथाम कैसे करना है इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने दुर्घटनाओं और उसके बचाव के बारे में कहा कि थोड़ी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है. सावधानी बरतकर व सजग होकर दुर्घटनाओं को बहुत हद तक रोका जा सकता है. मॉकड्रिल में घटना के बाद आग के चारों ओर सुरक्षा चक्र बनाकर टोल प्लाजा व अन्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. सूचना पर पहुंची फयरब्रिगेड की टीम ने फोम के जरिए तेल में लगी आग पर काबू पाया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, डीएसपी मुख्यालय, डीटीओ वंदना सेजवलकर, जरीडीह बीडीओ, बीएसएल के प्रतिनिधि, कारखाना निरीक्षक ट्रैफिक डीएसपी, अग्निशामन पदाधिकारी, एनएचएआई, ईएसएल, डालमिया सीमेंट, बीपीसीएल, एचपीसीएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp