Search

बोकारो : जारंगडीह मदरसा की छत की ढलाई शुरू

Kathara (Bokaro) : बेरमो प्रखंड के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित मस्जिद परिसर में मदरसा अहले सुन्नत कादरिया नूरिया की छत ढलाई का कार्य सोमवार को शुरू हुआ. इसमें, जारंगडीह, खेतको, असनापानी, बरवाबेड़ा और आसपास के गांवों के मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस काम में जारंगडीह मस्जिद के इमाम अलहाज हाफिज जमाल साहब व हाफिज जैनुल आबेदीन ने अहम भूमिका निभाई. इस नेक कार्य में में जारंगडीह अंजुमन कमेटी के सदर एसएम हारून, सेक्रेटरी इम्तियाज़ अंसारी, खेतको मुखिया सह पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, मोहम्मद सनाउल्लाह, एसएम ताहिर हुसैन, काशिफ खान, गुफरान अंसारी, एसएम आरिफ, मोहम्मद कमाल, इकबाल खान, विकास सिंह ने सहयोग किया. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-bike-riding-youth-dies-after-being-hit-by-high-speed-highway/">गोड्डा

: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp