Search

बोकारो : सेवाती घाटी कोयला लदा मोपेड पलटा, चालक की मौत

Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र में झारखंड -बंगाल की सीमा पर सेवाती घाटी में कोयला लेकर जा रहा मोपेड गहराई में जा गिरी. जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी देवेन्द्र नायक का पुत्र विश्वजीत नायक (22 वर्षीय) बताया जाता है. विश्वजीत मोपेड (संख्या जेएच 09 एएक्स 5750) से कोयला लेकर बेचने के लिए सेवाती घाटी के रास्ते बंगाल जा रहा था. ढलान में गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत पत्थरों से टकराकर हो गयी. घटना 13 अक्टूबर की दोपहर की है. घटना के बाद खाई में कई घंटे तक वह मृत अवस्था में पड़ा रहा. रात में गड्ढे से उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस को बगैर सूचित किये 14 अक्टूबर की अहले सुबह उसका दाह संस्कार कर दिया गया. इस मामले पर पूछे जाने पर कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार पांडेय ने बताया कि सेवाती घाटी में ऐसी किसी तरह की घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली है. मालूम हो कि बेरमो थाना क्षेत्र के जारंगडीह से लेकर पेटरवार के चांपीखेतको से अवैध कोयला खरीदकर 100 से ज्यादा की संख्या में बाइक व स्कूटर से इन दिनों कोयला ढोया जा रहा है. ये लोग पेटरवार एवं कसमार के रास्ते बंगाल में ले जाकर कोयला को महंगे दाम में बेचते हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-panchayat-volunteers-who-came-out-to-surround-jmm-office-were-stopped-by-police-near-harmu-chowk/">रांची

: झामुमो कार्यालय घेरने निकले पंचायत स्वयं सेवकों को पुलिस ने हरमू चौक के पास रोका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp