Search

बोकारो: लंबे समय बाद मोटरसाइकिल चोर हुआ गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश

Bokaro: चोरी की घटना से जितना परेशान आमलोग रहते हैं उतनी ही पुलिस रहती है. आज जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. बालीडीह थाना क्षेत्र के छटनीटांड़ से बालीडीह पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरी के केस में फरार चल रहे अभियुक्त राज चौहान उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार किया. उसे एक चोरी के काले रंग के सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-गोड्डा">https://lagatar.in/godda-thieves-steal-ecls-land-acquisition-officers-quarters-hand-over-several-items/13125/">गोड्डा

: चोरों ने ईसीएल के भू-अर्जन पदाधिकारी के क्वार्टर में की चोरी, कई सामानों पर किया हाथ साफ

बाइक हुई बरामद

बता दें की आरोपी कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस के लिए लंबे अरसे से सिरदर्द बना था. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. साथ ही पुलिस ने चोरी के बाइक बरामद होने के मामले में धारा 414 के तहत एक अलग मामला दर्ज किया. गिरफ्तार चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस इसकी गिरफ्तारी से राहत की सांस ले रही है. चोरी की घटनाओं में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-7-lakh-stolen-from-kitab-mahal-thieves-even-took-away-cctv-dvr/13181/">धनबाद

: किताब महल से 7 लाख की चोरी, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले उड़े चोर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp