Bokaro : बोकारो के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में वेदांता ग्रुप की एक सौ बेड की सुविधायुक्त कोविड-19 अस्पताल का एमओयू खत्म हो चुका है. अब इस अस्पताल को हटाए जाने की चर्चा है. कोविड के तीसरे लहर ओमिक्रोन को देखते हुए वेदांता ग्रुप ने करोड़ों रुपये खर्च करके इसे बनाया था. अस्पताल का उपयोग मरीजों के इलाज के लिए नहीं किया गया. इसका इस्तेमाल टीकाकरण सेंटर के रूप में किया गया. टीकाकरण सेंटर के रूप में किया गया इस्तेमाल छह माह की अवधि के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं अस्पताल के बीच हुए एमओयू समाप्त हो गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसपर पुनः विचार करने के मूड में है. इस अस्पताल को सभी प्रकार की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए बनाया गया था. अस्पताल में इलाज के लिए सभी तरह की आधुनिक तकनीकें उपलब्ध है. कोविड मरीज भर्ती नहीं होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल टीकाकरण के लिए किया गया. अस्पताल में टीकाकरण महाशिविर लगाकर लोगों को टीके लगाए गए. सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग मंथन कर रहा है. तीन माह की अवधि विस्तार पूर्व में दिया जा चुका है. इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=235099&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : युवक पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज [wpse_comments_template]
बोकारो : वेदांता की अस्थाई कोविड अस्पताल का एमओयू खत्म

Leave a Comment