Bokaro : ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूलों से जोड़ने को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में बुधवार को वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड और एवलिन एडूकेशन फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ. एमओयू पर ईएसएल के सीईओ आशीष गुप्ता और एनी टाइम, एनी वेयर स्कूल के फाउंडर विकास काकवानी ने हस्ताक्षर किया. कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत एनी टाइम, एनी वेयर स्कूल जिले के ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का काम करेगी. पहले चरण में डिजिटल तकनीक से 400 से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाएगा. मौके पर उपस्थित डीसी कुलदीप चौधरी ने इस पहल का सव्गत करते हुए कहा कि इससे आने वाले दिनों में जिले के बच्चों के लर्निंग आउटकम में बेहतरी आएगी. उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को जिले में पूर्व से कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं से सर्वे आदि में सहयोग लेने को कहा. जिससे ड्रॉपआउट बच्चों को चिह्नित कर उन्हें स्कूलों से जोड़ा जा सके. बताया कि वर्तमान में जिले में 250 अलग-अलग माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालित हैं. भविष्य में इन सभी स्कूलों को भी एनी टाइम, एनी वेयर स्कूल के पाठ्यसामग्री से जोड़ें. ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सकें. यह">https://lagatar.in/bokaro-helping-hand-got-a-cataract-operation-done-for-a-helpless-woman/">यह
भी पढ़ें : बोकारो : हेल्पिंग हैंड ने कराया लाचार महिला का मोतियाबिंद ऑपरेशन [wpse_comments_template]
बोकारो : ईएसएल स्टील लिमिटेड और एवलिन एडूकेशन फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू

Leave a Comment