Search

बोकारो: चास के 13 मैरेज हॉल संचालकों को नगर निगम ने भेजा नोटिस

Bokaro: चास नगर निगम के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन की अध्यक्षता में नगर निगम के नगर प्रबंधकों के साथ राजस्व वसूली को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन के द्वारा निर्देश दिया गया कि होस्टल, मैरिज हॉल, बैंक्विट हॉल एवं लॉज जो अभी तक नगर निगम कार्यालय से पंजीकरण नहीं करवाए हैं. वे जल्द से जल्द पंजीकरण करवा लें. अन्यथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही चास नगर निगम से विवाह भवन अनुमति प्राप्त करने के लिए मात्र 2 आवेदन अभी तक आया है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-three-accused-of-killing-an-old-woman-arrested-as-a-witch-arrested/36043/">चाईबासा:

डायन बताकर वृद्ध महिला की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम ने 13 मैरेज हॉल संचालकों को भेजा नोटिस

निगम कार्यालय से कुल 13 मैरिज हॉल को नोटिस जारी किया गया है. साईं मंडप तारानगर, ऑल हेवेन बैंक्वेट, शुगम मंडप, जलसा बैंक्वेट, कोहिनूर प्लेस, नरगिस ग्राम, साबिर मैरिज हॉल, गुजराती धर्मशाला, बेगम बादशाह मैरिज हॉल, मारवाड़ी पंचायत, शहनाई मैरिज हॉल, आरके गार्डन, दीपांजलि पैलेस एवं अन्य को नोटिस किया गया है. यह भी कहा गया कि, कोई भी मैरिज हॉल आवासीय परिसर में नहीं चलाया जाएगा. ऐसा करने पर उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी. पत्र में साफ तौर पर जिक्र किया गया है कि, आवेदन प्राप्त करने के 7 दिनों के अंदर आवेदन को निगम कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है. अन्यथा उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही निगम के कर्मियों को आवेदन फॉर्म दिया गया. ताकि वे समय पर रजिस्ट्रेशन करा सकें. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-a-tractor-with-three-tons-of-illegal-coal-seized/36038/">बेरमो:

तीन टन अवैध कोयला सहित एक ट्रैक्टर जब्त

साफ-सफाई को लेकर निगम का दिशा-निर्देश जारी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन ने बैठक में विशेष चर्चा की है. उन्होंने सभी ज़ोनल पदाधिकारी एवं जोनल कर्मियों को आदेश दिया कि, सभी अपने-अपने ज़ोन को अच्छी तरह से साफ सफाई रखें. ताकि चास की रैंकिंग अच्छा किया जा सके. शहर को साफ सफाई दुरुस्त करने हेतु एजेंसी चास इन्वेरो प्राइवेट लिमिटेड को योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया. निगम के सफाई मित्रों द्वारा झाड़ू अथवा नाली में जमा कूड़े के उठाव को  सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अपार्टमेंट को कहा गया कि, अपना डस्टबिन रखें. ताकि निगम की गाड़ी उसे सुचारू रूप से उठा सके. साथ ही उन्होंने श्री पब्लिकेशन के टीम लीडर ओम प्रकाश दुबे को फटकार लगाते हुए कर वसूलने हेतु 90 फीसदी टारगेट दिया गया. और पूर्व में निर्गत किए गए नोटिस के आधार पर अंतिम स्मरण करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-four-criminals-who-robbed-a-truck-were-arrested-with-weapons/36069/">दुमका:

ट्रक से लूटपाट करने वाले 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp