कुमैठा के पास झाड़ी से मिला अज्ञात अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस [caption id="attachment_37474" align="aligncenter" width="600"]
alt="निगम के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 32 श्री कृष्णापुरी मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया" width="600" height="400" /> निगम के कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 32 श्री कृष्णापुरी मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया[/caption]
स्वच्छता अभियान के तहत सफाई, नाली का भी होगा निर्माण
शहर स्वच्छ व सुंदर दिखे, इसके लिए प्रत्येक दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वार्ड नंबर 32 श्री कृष्णापुरी मोहल्ले में सफाई अभियान के तहत नाली का निर्माण कार्य भी किया जाना है. इसके लिए स्थानीय लोगों से बात की गई. जिसमें उनके द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने पर निगम नाली का निर्माण करेगा. ताकि जल जमाव का स्थाई समाधान हो सके. बताया गया कि क्रमवार सभी वार्डों की सफाई का काम किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि जहां तहां गंदगी नहीं फैलाएं. घर, दुकान आदि का कूड़ा कचड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/the-war-of-father-son-will-be-seen-in-the-election-of-west-bengal/37437/">पश्चिमबंगाल चुनाव में दिखेगी पिता-पुत्र की जबानी जंग ! [caption id="attachment_37481" align="aligncenter" width="600"]
alt="शहर को स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास" width="600" height="500" /> शहर को स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास[/caption]
Leave a Comment