Search

Bokaro: नावाडीह में हुई हत्या का खुलासा, पति की मौत का जिम्मेदार मान महिला ने करायी हत्या

Bokaro: बोकारो के उग्रवाद प्रभावित नावाडीह थाना क्षेत्र में 13 मई की रात हुई हेमलाल पंडित की हत्या के मामले का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह चंपा देवी महिला है. उसी महिला ने अपने पुरुष मित्र प्रकाश सिंह से मिल कर धनबाद के शूटर से हेमलाल पंडित की हत्या करायी थी. महिला को इस बात का विश्वास था कि उसके पति की मौत की वजह हेमलाल पंडित हैं. पुलिस ने इस मामले में चंपा देवी के अलावा प्रकाश सिंह, डोमन राम और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. डोमन राम और विकास पंडित धनबाद का रहने वाला है. इन दोनों ने ही पैसे लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 9 एमएम की पांच गोली, .315 एमएम की तीन गोली, चार मोबाइल लेट और एक स्कूटी बरामद किया है. हेमलाल पंडित की हत्या के बाद विधायक जयराम महतो ने हंगामा खड़ा कर दिया था. रात में पुलिस अफसरों को फोन किया था और दूसरे दिन थाना का घेराव किया था.  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/bokaro1.jpeg"

alt="" width="320" height="143" /> रविवार को बोकारो के एसपी, बेरमो एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि  हेमलाल पंडित हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सरिया गांव का रहने वाला था.  वह इलाके में जादू, टोना और झाड़-फूंक का काम किया करता था. महिला चंपा देवी भी इसी गांव की रहने वाली है. पिछले साल दुर्गा पूजा के नवमी के दिन महिला चंपा देवी के पति खगेश्वर पंडित और हेमलाल पंडित ने साथ में खाना खाया. जिसके कुछ घंटे बाद खगेश्वर पंडित की मौत हो गई. खगेश्वर पंडित की मौत के बाद चंपा देवी को यह विश्वास था कि हेमलाल पंडित ने ही जादू-टोना करके उसके पति को मार दिया. इस घटना के बाद से वह लगातार इस कोशिश में रही कि किसी तरह हेमलाल पंडित की हत्या कर दे. इसके लिए उसने अपने नजदीकि प्रकाश सिंह से संपर्क किया. प्रकाश सिंह ने धनबाद के शूटर से संपर्क किया. तीन लाख रुपये में हत्या करने की बात तय हुई. ढ़ाई लाख रुपया दिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए डोमन राम ने हेमलाल पंडित के घर जाकर भूत-प्रेत से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया. बदले में पैसे देने की बात कह कर बारीडीह जंगल लाया और गोली मार कर हेमलाल पंडित की हत्या कर दी.
Follow us on WhatsApp