राजीव कुमार ने हाईकोर्ट से लगायी जमानत की गुहार, दायर की बेल पिटीशन
गैर मजरूआ जमीन पर दखल करने को लेकर चली गोली
पुलिस के मुताबिक गैर मजरूआ जमीन पर दखल करने के विरोध पर गोली चलायी गयी है. थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस को कोई सबूत नहीं मिली है. गोली चलाने का आरोप निरंजन कपरदार पर लगाया गया है. निरंजन कपरदार का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. बताया जा रहा है कि निरंजन कपरदार गैर मजरूआ जमीन पर दखल कर रहा है, जिसका मुखिया पति ने विरोध किया. जिसके बाद आक्रोशित निरंजन कपरदार ने उसपर गोली चला दी. हालांकि मुखिया पति को गोली नही लगी. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इसे भी पढ़ें - जस्टिस">https://lagatar.in/justice-chandrachud-will-be-the-50th-cji-chief-justice-uu-lalit-recommended-the-name/">जस्टिसचंद्रचूड़ 50वें CJI होंगे, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नाम की सिफारिश की, पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment