Search

बोकारो : डीटीओ के निर्देश पर कई वाहनों से हटाए गए नेम प्लेट

Bokaro : जिला परिवहन विभाग बोकारो के निर्देश पर पत्थरकट्टा समेत कई जगहों पर स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में कई वाहनों से नेम प्लेट एवं व्यक्तिगत परिचय बोर्ड हटाए गए. कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. सरकार ने वाहनों पर नेम प्लेट समेत आगे-पीछे बोर्ड लगाने पर पाबंदी लगा दी है. सरकारी निर्देश पर परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. 20 दिसबंर को कई स्थानीय नेताओं के वाहनों से बोर्ड हटाए गए.

       वाहनों में नेम प्लेट व बोर्ड लगाने पर है पाबंदी

यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि नेम प्लेट हटाने को लेकर वाहन मालिकों को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. कई वाहन मालिकों ने निर्देश पर अमल नहीं किया, जिसके वजह से कार्रवाई कर बोर्ड हटाई जा रही है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-displaced-adamant-on-the-demand-of-planning-picketing-started-at-bpcl-gate/">बोकारो

: नियोजन की मांग पर अड़े विस्थापित, बीपीसीएल गेट पर धरना शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp