Bokaro: व्यवहार न्यायालय एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. यह अदालत आभासी, ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में होगा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार लोक अदालत का आयोजन होगा. यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने गुरुवार को दी. इसे भी पढ़ें- गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह
और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस उन्होंने बताया कि इसे लेकर सभी तरह की तैयारी हो गयी है. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले और बैंक ऋण के मामले का निष्पादन होगा. साथ ही मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले और वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले का निष्पदन होगा. इसके अलावा उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम और वन अधिनियम से संबंधित मामले के निष्पादन होगा. इसके लिए बेंच का गठन कर लिया गया है. आम जन सिविल कोर्ट परिसर में सुबह 7.30 बजे से अपने मामलों के निष्पादन के लिए आ सकते हैं. इसे भी पढ़ें- लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा
में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता [wpse_comments_template]
बोकारो: सिविल कोर्ट में 14 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Leave a Comment