बेचैन राज्य का सुख-31, कुरुक्षेत्र
नहाने के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि शनिवार को नहाने के दौरान 12 वर्षीय फैजान अहमद नामक बच्चा गरगा नदी की तेज धार में बह गया था. जानकारी के मुताबिक नहाने आया था बच्चा, मखदुमपुर मिल्लत नगर का रहने वाला अपने पिता का इकलौता पुत्र फैजान अपने पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई और तेज धार में बहता चला गया. बच्चे की खोज जिला प्रशासन के स्तर पर की गई थी, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ था. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने रांची एनडीआरएफ की टीम को बोकारो बुलाया है. और टीम बच्चे की तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें -भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षामांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस [wpse_comments_template]
Leave a Comment