Bokaro : जिले के पिंडराजोरा पुलिस ने दो वर्षीय बच्ची की मौत मामले में हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका रंजू कुमारी के पिता दक्षिण चौधरी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार पड़ोसियों को हत्या का आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के नाम महादेव महथा, पूरण महथा, वाणीतोष महथा एवं मीना देवी शामिल है. 19 दिसंबर को पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कोलबेंदी में 2 वर्षीय रंजू कुमारी का शव घर के समीप डोभा से बरामद किया गया था. रंजू घर के पास खेल रही थी. बच्ची नहीं दिखने पर माता-पिता ने तलाश शुरू की. खोजने के क्रम में वह डोभा में मृत पाई गई. डोभा भरने को लेकर कई बार जिला प्रशासन को दिया गया आवेदन मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि जिस डोभा में डूबने से बच्ची की मौत हुई उसे अवैध तरीके से जमीन हड़पने की नीयत से बनाया गया है. डोभा में पहले भी हादसे हो चुके हैं. इसे भरने के लिए जिला प्रशासन को कई बार आवेदन दिया जा चुका है. मृतका के पिता को आशंका है कि इसी रंजिश में आरोपियों ने उनकी बच्ची की हत्या कर शव को डोभा में फेंक दिया हो. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-name-plates-removed-from-many-vehicles-on-the-instructions-of-dto/">बोकारो
: डीटीओ के निर्देश पर कई वाहनों से हटाए गए नेम प्लेट [wpse_comments_template]
बोकारो : बच्ची की मौत मामले में पड़ोसियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Leave a Comment