Search

बोकारो: नेहा सुसाइड मामले में आया नया मोड़, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज

Bokaro: जोशी कॉलनी निवासी 19 वर्षीय नेहा की मौत मामले में नया मोड़ ले लिया है. मामले को पुलिस आत्महत्या मान रही थी. जबकि मृतका के भाई अजय महतो के बयान पर सिटी पुलिस ने गुरुवार को दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. मामले में मृतका के पति टिंकू कुमार, ससुर बाबूलाल महतो, सास आशा देवी देवर व ननद को आरोपी बनाकर अनुसंधान शुरू किया गया है. बुधवार को पुलिस ने जोशी कॉलनी आवास संख्या 191 स्थित ससुराल में किचेन में फंदे से लटका नेहा का शव मिला था. इसे भी पढ़ें- चेन्नई:">https://english.lagatar.in/chennai-health-worsens-again-minister-jagarnath-mahato-complains-of-infection-in-lugs/44481/">चेन्नई:

फिर बिगड़ी मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत, लंग्स में इन्फेक्शन की है शिकायत

ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज

गुरुवार को मृतका के भाई अजय महतो छपरा से बोकारो पंहुचे. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि महज चार माह पूर्व नेहा की शादी टिंकू से की गई थी. इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार दहेज की मांग पूरी न होने के कारण प्रताड़ित कर रहे थे. इसी कड़ी में आरोपियों ने उनकी बहन की हत्या कर दी. बयान के आधार पर पुलिस दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. शादी के बाद नेहा छपरा से बोकारो आई थी. इसके बाद टिंकू उसे छोड़कर महाराष्ट्र काम पर चला गया. और कुछ दिन पहले ही वो अपने घर वापस लौटा था. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-woman-commits-suicide-in-keychain-police-engaged-in-investigation-2/43966/">बोकारो:

महिला ने किचेन में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp