- दांतू की सोनाली, बिजुलिया की नेहा व चास की माम्पी बनी सेकेंड जिला टॉपर
- जिला टॉप टेन में कसमार प्रखंड के छह बच्चों ने बनाई जगह
Bokaro : जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक 10वीं की परीक्षा में बोकारो जिले के टॉप टेन की सूची में जनता हाई स्कूल पुंडरु के नितेश कुमार महतो जिला टॉपर बनकर जिले एवं अपने स्कूल का नाम रौशन किया है. वहीं एसएमजे हाई स्कूल बिजुलिया की नेहा कुमारी, रामरुद्र हाई स्कूल चास की माम्पी कुमारी एवं कसमार प्रखंड की दांतू हाई स्कूल की छात्रा सोनाली कुमारी सेकेंड टॉपर बनी है. सोनाली दांतू निवासी ओंकार नायक एवं कल्याणी देवी की पुत्री है. वहीं कसमार प्रखंड के क्षेत्रनाथ हाई स्कूल हरनाद की छात्र विवेक करमाली एवं हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पिरगुल की छात्रा मनीषा भारती ने जिले में टॉप थ्री की सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय समेत माता पिता व कसमार प्रखंड का नाम रौशन किया है.
वहीं इसके अलावा हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पिरगुल की छात्रा दीपिका जायसवाल ने टॉप फोर, आनंद मार्ग रेसिडेंसीएल हाई स्कूल खैराचातर के छात्र विश्वजीत कर्मकार टॉप सेवन एवं कृष्ण मुरारी पांडेय स्मारक हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय मुरहुलसुदी के एक छात्र ने जिले में टॉप 8 रैंक लाकर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इधर कसमार प्रखंड के अलग-अलग हाई स्कूलों में दांतू हाई स्कूल की छात्रा सोनाली कुमारी अपने विद्यालय से लेकर कसमार प्रखंड टॉपर बनने के साथ-साथ जिले में टॉप टेन में दूसरे स्थान पर रही. वहीं दांतू हाई स्कूल में माणिक चंद नायक ने विद्यालय स्तर पर द्वितीय एवं रतन कुमार नायक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. एसएस हाई स्कूल कसमार में शिवम मुखर्जी, रूपेश कुमार महतो एवं रवि कुमार महतो ने विद्यालय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कसमार में सुहानी अख्तरी, राधिका कुमारी एवं सबीहा इरम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा टांगटोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 52 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा लिखी थी, जिसमें 49 बच्चे सफल हुए हैं. इसमें सुदीप कुमार महतो व सीमा देवी की पुत्री प्रीति कुमारी 89.60 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है. वहीं, लक्ष्मण महतो एवं सावित्री देवी का पुत्र अभिषेक कुमार 87.60 फीसदी अंक तथा रामजय महतो व फुतून देवी का पुत्र सचिन महतो 84.20 फीसदी अंक लाकर क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ें : चतरा के NTPC नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट में लगी आग
Leave a Reply