Bokaro : बोकारो में ओबीसी मोर्चा का प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हेमंत सरकार पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि मैंने 6 महीना पहले ही कहा था कि पत्थर का चिप्स बांग्लादेश जा रहा है और करीब 100 करोड़ का घोटाला है, जो आज सही साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद के साथ-साथ लूट की संस्कृति नहीं चलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि जो आज जेल में हैं उन्हें भी पद से हटाया नहीं गया. आखिर किस बात का डर है.
इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर : पेट्रोल पंप में सिगरेट पीने से मना किया तो कर्मी को पीटा, लूटपाट की
भ्रष्टाचारियों की जगह जेल- रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जब झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा , कांग्रेस और आरजेडी की सरकार बनी है, तब तब राज्य में लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और कौन-कौन पर जांच का दायरा बढ़ेगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन राज्य के मुखिया का जनप्रतिनिधि जेल में है. उनके प्रेस सलाहकार से पूछताछ हो रही है और उन्हें पद से ना हटाना एक गलत मैसेज जनमानस के बीच जा रहा है. ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
इसे भी पढ़ें- जगन्नाथपुर : मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम मे शामिल होने स्वंय सेवक रांची रवाना