Bokaro : चन्द्रपुरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई, 2022 को मतदान होना है. गुरुवार को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के उपरांत 530 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं, जिसमें कुल 535 ग्राम पंचायत सदस्य के लिये प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. समीक्षा के उपरांत कुल 05 प्रत्याशियों की जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त रहने के कारण नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिये गये.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव : नामांकन के दौरान उड़ रही हैं निषेधाज्ञा एवं आचार संहिता की धज्जियां
इसी तरह से अब चन्द्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में कुल 530 प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये नामांकन दाखिल किया हैं. उक्त प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत से उमापति देवी, पपलो पंचायत से ममता देवी, रांगामाटी पश्चमी पंचायत से सुभद्रा देवी, रांगामाटी दक्षिणी पंचायत से रीता देवी एवं दुग्धा दक्षिणी पंचायत से उषा कुमारी के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं.ज्ञातव्य हो कि 6 एवं 7 मई को नाम वापसी तथा 9 मई को चुनाव चिह्न आवंटन किया जाना है.