Bokaro : चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के चौथे चरण में 27 मई, 2022 को चुनाव होना है, जिसके लिए दो दिनों यानी 07 एवं 09 मई को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के उपरांत 67 जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नाम निर्देशन सही पाये गये हैं, जिसमें चास प्रखंड से 43 एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 24 प्रत्याशी शामिल है. दोनों प्रखंडों से कुल 71 जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-led-street-light-discussion-issue-in-panchayat-elections/">बेरमो:
पंचायत चुनाव में एलईडी स्ट्रीट लाइट चर्चा का मुद्दा समीक्षा के उपरांत चास प्रखंड क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों के विभिन्न कारणों से नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये. इस तरह से अब चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में कुल 67 प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य पद के लिये चुनावी मैदान में हैं. चास प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 से सुनीता सोरेन, 22 से सरोज कुमारी, 26 से खुशबू कुमारी एवं 26 से ही कुमार रामसागर हांसदा के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं. ज्ञातव्य हो कि 10 एवं 11 मई को नाम वापसी तथा 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा. [wpse_comments_template]
बोकारो : स्क्रूटनी के दौरान चार जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

Leave a Comment