Search

बोकारो: बैंक लूटकांड में कुख्यात उमेश महतो गिरफ्तार, बिहार के अपराधी जितेंद्र से रिश्ता

Bokaro: ज्वाइंट एसआइटी ने इंडियन बैंक डकैती कांड में शामिल कुख्यात अपराधी उमेश महतो उर्फ ग़दर को गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद बलियापुर का रहने वाला उमेश महतो उर्फ गदर के पास से 11 हजार 655 रुपए, बाइक, बैग और बैंक के कागजात बरामद किए गए हैं. चास इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि चास बैंक लूटकांड में गठित एसआइटी की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ग़दर डकैती व लूट के मामले में हिस्ट्रीशीटर रहा है. ग़दर को सीसीटीएनएस (क्राइम कन्ट्रोल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) में मोस्ट वांटेड की श्रेणी में रखा गया है. एसआइटी ने अबतक 14 डकैती और लूटकांड में ग़दर की भूमिका खोज निकाला है. धनबाद के सिंदरी में 3, बलियापुर में 6, गोविंपुर में 3, बोकारो के जरीडीह में एक और पुरूलिया में एक डकैती की घटना को उसने अंजाम दिया. एसआइटी ने बिहार पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया है, ताकि ग़दर के हाथों बिहार के अलग-अलग ठिकानों पर किए गए अपराध सामने आ सके. इसे भी पढ़ें-लालू">https://lagatar.in/lalu-yadav-fell-from-the-ladder-injured-his-back-and-shoulder-minor-fracture/">लालू

यादव सीढ़ी से गिरे, कमर और कंधे में चोट, माइनर फ्रैक्चर

कई अपराधियों को भेजा जा चुका है जेल

29 जून को इंडियन बैंक चास में कुल छह अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उनमें से अब तक पांच डकैत और एक संरक्षक को एसआईटी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसआइटी को अब भी डकैती में शामिल छठे अपराधी शक्ति बाउरी की तलाश है. बता दें कि 30 जून को लूटकांड के मास्टरमाइंड बिहार नालंदा का कुख्यात अपराधी जितेंद्र सिंह उर्फ रामप्रवेश सहनी, उसके सहयोगी आशीष कुमार, शुभम यादव और अपराधियिं के संरक्षक दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. घटना में शामिल चौथे अपराधी राजा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं रविवार को पांचवें अपराधी के तौर पर कुख्यात उमेश महतो उर्फ गदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. लूटे गये 39 लाख 94 हजार 110 रुपयों में से अबतक गिरफ्तार अपराधियो के पास से 25 लाख 25 हजार 855 रुपए बरामद किए जा चुके है. अब भी लूट के 14 लाख 68 हजार 255 रुपए पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-piyush-is-missing-for-2-days-family-worried-due-to-fear-of-untoward/">गढ़वा:

2 दिनों से लापता है पीयूष, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

जांच में कई खुलासे

पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार गदर का बिहार के कुख्यात अपराधी जितेंद्र सिंह से पुराना रिश्ता रहा है. बिहार में अपराध की घटना के लिए गदर को बुलाया जाता था. झारखंड में अपराध की घटना के लिए जितेंद्र को बुलाया जाता था. इन दोनों का गहरा संबंध कुख्यात डकैत सरगना सुदन सिंह (मृतक) से रहा है. तीनों की तिकड़ी ने एक साथ मिलकर कई डकैती व लूट की घटना को अंजाम दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp