Search

बोकारो : अब डाकघरों में भी 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

Bokaro :  भारतीय डाक विभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा कराने की सुविध दे रहा है. सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने बताया कि इच्छुक ग्राहक 5 लाख तक का पॉलिसी ले सकते हैं. बीमा धारक पूरे भारत इलाज करा सकेंगे. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए डाक विभाग बजाज आलाइंज एवं टाटा एलआईजी से एग्रीमेंट किया है. दोनों कंपनियों से अपने पसंद का प्लान लिया जा सकता है. डाक विभाग ने बजाज आलाइंज एवं टाटा एलआईजी से किया एग्रीमेंट स्वास्थ्य बीमा अस्पताल में भर्ती होने पर कमरे का किराया, आईसीयू चार्ज और सर्जरी खर्च कवर करेगा. इसके अलावा एम्बुलेंस, अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 90 दिन के खर्च इस बीमा से उठाया जा सकता है. देश के किसी भी अस्पताल में कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए डाक विभाग ने निर्देश जारी किया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=236496&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : विधायक ने किया मेडिकल हॉल का उद्घाटन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp