Search

बोकारो : अब शराब दुकानों पर सेल्समैन लिख रहे हैं शराब पीने वाले ग्राहकों के नाम

Dinesh Pandey Bokaro : यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो शराब खरीदने के वक्त रजिस्टर में आपको अपना नाम लिखवाना होगा. इससे आसानी से सबसे अधिक शराब पीने वालों की सूची मिल जायेगी. हलांकि आधारकार्ड या पहचान पत्र नहीं लिए जा रहे है. आप पर निर्भर करता है कि आप अपना नाम लिखवा रहे है या किसी और  का. ऐसे में किसी का नाम लिखवा दे रहा है. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या शरीफों के नाम बदनाम होंगें ? इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-9-bikes-stolen-within-20-days-in-maithon/">धनबाद

: मैथन में 20 दिन के अंदर 9 बाइक चोरी अब यह गेंद ईमानदार शराबियों के पाले में है.नाम नहीं छापने की  शर्त पर सेल्समैन कहता है कि कोई नाम लिखना पड़ेगा. इधर शराब मैन पावर उपलब्ध कराने वाली कंपनी सुमित एंड कंपनी के एक स्थानीय अधिकारी सुनील कुमार कहते हैं कि अभी बारकोड़ नहीं मिला है, इसलिए सेल्समैन सुरक्षित रहे, नाम लिखने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने कहा कि जबतक बारकोड नहीं आता है तबतक लिखने का निर्देश दिया गया है. वैसे नाम लिखना आवश्यक नहीं हैं.लेकिन बिना नाम लिखवाये शराब दुकानों पर नहीं मिल रही है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp